• +91 88 266 79660
  • universal(at)hic-india(dot)com
Logo
Slide background

TRANSPORT MATERIALS NON-STOP With Proper EP Belt Installation!

HIC Conveyor Belts-Fasteners Installation

Non-Abrasive M

Non-Abrasive M

Hygienic Food

Hygienic Food

Belt Installation

Belt Installation

Thank You For Purchasing UNIVERSAL Conveyor Product & Wish You Safe Materials Movement.





एचआईसी कन्वेयर बेल्ट फास्टनर निर्देशिका

.






कन्वेयर बेल्ट् लगाने का तरीका व जानकारी


  • पुल्ली साइज न्यूनतम 400 एमएम हैड व 315 एमएम टेल भीतरी बैल्ट मोटाई 5.5 एमएम तक का उपयुक्त सुझाव अनुसार डाइऐमइटर का रखें अन्यथा प्लाई खुलने व बेल्ट सरकने की समस्या हो जाएगी ।
  • सामग्री का ढेर जो पुल्ली व आइडलर के पास इकट्ठा हो जाता है उन्हें समय-समय पर हटाते रहिए अन्यथा बेल्ट सीध में न रह पाएगीं व कट-कट जाएगी ।
  • एन्डलिस अथवा बेल्ट में जोङ वी-शेप का हॉट-गर्म कॉमपाउन्ड् से किया जाए, बोल्ट-हुक के इस्तेमाल से बेल्ट की लाइफ कम हो जाती है ।
  • पानी का छिङकाव एवआर बेल्ट में टेल पुल्ली की तरफ अच्छी लाइफ पाने के लिए जरुर करें एवं गर्म चीज़ से भरी हुई बेल्ट् को न रोकें ।
  • बेरोक प्रोडक्शन बेशक नज़र आने वाले धब्बे-पैच एवं सिलवट जो कि सेलोफ़ान काग़ज न कि अन्दर के कपङे की प्लाई के बैल्टिंग प्रैस में पकने के समय के होते हैं, को अनदेखा कर दीजिए क्योंकि कार्य-परफॉरमॅन्स् पर कोई असर नहीं होता ।
  • किनारा नाइलन व पॉलइएस्टर कपङे वाली बेल्ट् का खुला व कॉटन बेल्ट का बंद किस्म का बनाया जाता है ।
  • प्लाई में जोङ जब कभी होता है तो अधिकत्तम ताकत वाले कपङे का इस्तेमाल किया जाता है, कार्यक्षमता व लाईफ बराबर मिलेगी ।
  • बेल्ट वर्ग 3 प्लाई नाइलान कपङे (315/3) प्रकार की 800 किलो/क्युबिक मीटर तक के पदार्थ ढेर सघनता 800 एमएम अधिकत्तम बेल्ट चौङाई व न्यूनत्तम 4 प्लाई एनएन (630/4) प्रकार की 1500 किलो 6 क्युबिक मीटर मटिअरइअल बल्क डेनसिटी 1200 एमएम चौङाई तक की इस्तेमाल की जाए यधपि कैरईंग क्षमताएं स्पीड इत्यादि भी ख्याल करने होंगें ।
  • कवर ग्रेड एम24 कम से कम 3 एमएम ऊपरी तल टॉप व 1.5 एमएम बॉटम अपघर्षक पदार्थ के लिए गर्म सामग्री 650 से अधिक व 1200 तापमान तक के लिए न्युनतम 4 x 2 एमएम ब्लेज़ (एचआर) एवं 1500 टेंपरेचर तक के वस्तु के लिए 6 x 2.5 एमएम कम से कम बीटाप्लस (एसएचआर) प्रयोग की जाए ।
  • साइज में घट-बढ़ (+, 1.5 % चौङाई, +, -10 % मोटाई, +5 %, -1 % लम्बाई ) जो कि उत्पादन-कार्य की सीमा में है, वह मान्य रहे ।




यूनिवर्सल कन्वेयर उत्पाद खरीदने के लिए धन्यवाद । आपका सामग्री वहन सुरक्षित हो ।

Disclaimer: Information’s, written and verbal are provided by HIC, relative to its products which it determines to be reliable & no liabilities of whatsoever nature in regards to its uses. The purchaser of UNIVERSAL brand industrial products should determine for itself the suitability of such products.